T-Series दुनिया का सबसे बड़ी यूट्यूब चैनल को तो आप जानते होंगे। जो हम दोस्तों में बात कर रहा हूं। t-series t-series इतना जल्दी इतना पॉपुलर कैसे हुआ। इस सीरीज कंपनी का मालिक कौन है। टी सीरीज का मतलब क्या होता है। इस लेख के माध्यम से मैं आपको इन सारे सवालों के जवाब देने वाला हूं। वो t-series की पूरी जरनी के बारे में बताने वाला हूं।
T-Series
इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना वेबसाइट पर नये हो तो बैल आइकन जरूर दबाना और एक कौमेनट जरुर कर देना। चलिए इस लेख को शुरू करते हैं। 1980 के दशक में t-series के नाम की म्यूजिक कंपनी की न्यू रखी गई। लेकिन तब किसने सोचा था कि देखते ही देखते यह कंपनी 1 दिन भारत की नंबर वन म्यूजिक कंपनी बन जाएगी।
लेकिन इसका क्रेडिट जाता है। म्यूजिक के बादशाह गुलशन कुमार को जिन्होंने 80 के दशक में इसकी नींव रखी थी। जो बॉलीवुड गानों के पायरेटेड वर्जन बनाकर बेचते थे। गुलशन कुमार को बचपन से ही म्यूजिक का बेहद शौक था। इसलिए वह ओरिजिनल गानों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके बेचने लगे थे। इसकी वजह से वह जल्दी के सेटिंग बनकर मशहूर हो गए।
T-Series की कहानी
धीरे धीरे गुलशन कुमार की छत्रछाया में कंपनी ने फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखे। बेहद कम वक्त में ही टी सीरीज बहुत बड़ी कंपनी बन गई। और गुलशन कुमार के चर्चे फिल्म और संगीत की दुनिया में गूंजने लगे। गुलशन कुमार की सक्सेस स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
जिन हालातों में संघर्ष कर गुलशन कुमार ने सफलता की रोशनी को छुआ। आज के दौर में किसी और के लिए सोच पाना भी मुश्किल है। लेकिन गुलशन कुमार को क्या पता था। कि उनकी यह सफलता कुछ लोगों को इस कदर खटक ने लगेगी कि उन्हें ही 1 दिन रास्ते से हटा दिया जाएगा। 12 अगस्त 1997 का वह काला दिन किसी ने नहीं सोचा होगा। कि गुलशन कुमार को यूं गोलियों से भून दिया जाएगा।
मुंबई के जुहू में जीत नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने गुलशन कुमार पर गोलियां बरसा दी गुलशन कुमार की हत्या से जहां पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में थी। उससे ज्यादा सदमा लोगों को यह जानकर लगा। की हत्या के मामले में म्यूजिक कंपोजर नदीम सैफी को जिम्मेदार मान लिया गया था।
गुलशन कुमार के जाने के बाद पूरी परिवार और कंपनी की जिम्मेदारी उनके बेटे भूषण कुमार आ गए।
T-Series के मालिक कौन है?
और भूषण ने उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। आज भी भूषण के पिता यानी गुलशन कुमार की धरोहर दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। गुलशन कुमार के द्वारा स्थापित की गई। कंपनी t-series के MP3 गाने एल्बम और फिल्मी गीत सभी को पसंद आते हैं। वर्तमान समय में बॉलीवुड मराठी भोजपुरी के अलावा कई भाषाओं में इस कंपनी के गाने आते हैं। जहां बात करें ऑनलाइन सोशल मीडिया की तो यहां भी वह कंपनी नंबर वन बन गई है।
यूट्यूब पर t-series के सब्सक्राइब 150 मिलियन से भी ज्यादा है। जब आपको बताते हैं। कि T का मतलब क्या होता है । भले ही यह आपकी पसंदीदा म्यूजिक कंपनी हो लेकिन आप शायद ही जानते होंगे। गुलशन कुमार ने अपनी कंपनी के नाम में T क्यों जोड़ा था। जो आज एक फेमस लोबो बन गया है। दरअसल गुलशन कुमार भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त थे। इस कंपनी के शुरुआत में उन्होंने भक्ति गीतों से की थी। जब उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में सोचा तो उन्होंने इसका नाम भगवान के नाम पर रखने के बारे में सोचा था। कुछ नाम ट्राई करने के बाद उन्होंने फाइनल कंपनी का नाम t-series रखा। इस नाम में उन्होंने भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल को शामिल किया। यानी t-series में T का मतलब त्रिशूल है। इस कंपनी का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
ऐसे में गुलशन कुमार अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान भोलेनाथ को देते थे। गुलशन कुमार अब इस दुनिया में नहीं है। उनकी कंपनी की देखें उनके बेटे भूषण कुमार कर रहे हैं। दोस्तों इस दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है। अभी भी t-series के सब्सक्राइब पर बढ़ते जा रहे हैं। और टी सीरीज में अब तक 14000 वीडियो अपलोड कर दिए हैं। दोस्तों आपको कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन मे जरूर बताइए ।