Ardh Movie Review 14 जुलाई साल 2000 यह वह तारीख थी। जब सिनेमा के पर्दे पर एक ऐसे एक्टर ने कदम रखा। जिसमें बॉलीवुड में कॉमेडी करने का तरीका ही बदल दिया। इस एक्टर का नाम था राजपाल यादव और यह फिल्म थे जंगल, राजपाल का करियर शुरू हुआ। तो वह कुछ ही वक्त में हर बॉलीवुड स्टार के चहेते बन गए। जब भी किसी एक्टर को अपनी फिल्म हिट करानी होती। वह बिना सोचे राजपाल को अपनी फिल्म में साइन कर लेता और राजपाल घिसी पिटी फिल्म को भी अपनी कॉमेडी से ऐसा चला दे ते थे। कि पब्लिक सिटी मारनेन लगती। सलमान ,अक्षय, शाहरुख जैसे बड़े-बड़े एक्टर ने उस वक्त राजपाल यादव की बदौलत अपनी फिल्म को हिट करा लिया। लेकिन जब वक्त बदला तो राजपाल यादव को चाय में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया। पीछले कुछ सालों में राजपाल पर्दे से गायब होते चले गए हैं। उन्हें उन पर हंसना तो दूर रोना तक नहीं आया। लेकिन वह कहते हैं। ना टैलेंट कहीं भी हो वो छुपकर नहीं रह पाता। जब दौर आता है। तो वह निकाल कर सबके सामने आ जाता है
आज बॉलीवुड फिल्मों का क्या हाल है। यह बताने की किसी को जरूरत नहीं आप ऐसे में राजपाल ने भी बॉलीवुड को एक करारी चोट दे दी है। राजपाल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। और इसी ट्रेलर से पहली बार बॉलीवुड की काली दुनिया को लोगों के सामने लाने की कोशिश की गई है। यह कहानी हर उस शख्स की है। जो फिल्मी दुनिया में काम करने का सपना लेकर मुंबई पहुंच जाता है फिल्म राजपाल एक थे। डायरेक्टर बने हैं। जो लाखों सपने लेकर अपनी पत्नी और बेटे सहित मुंबई की दहलीज पर कदम रख देते हैं। लेकिन डायरेक्टर ऑफिस के चक्कर लगाते लगाते उनके सपने चकनाचूर हो जाते हैंग
गरीबी और पेट की आग उन्हे एक्टर तो बना देती है। लेकिन यह एक्टर फिल्मों में काम नहीं करता किसान पर किन्नर बनकर लोगों से भीख मांगता है। पड़ोसियों को यही लगता रहता है। कि राजपाल किन्नर के गेटअप में शूटिंग करने जा रहे हैं। यह सीधा सीधा बॉलीवुड की उसने पर चोट करता है। जिस पर नेपोटिज्म के महल खड़े हो गए हैं। कैसे किसी कम हाइट वाले एक्टर को भगा दिया जाता है। अक्षय कपड़े ना होने की वजह से उसको ऑफिस में नहीं घुसने दिया जाता है। गोरा ना होने की वजह से उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है। फिल्मी परिवार से ना होने की वजह से बेजत किया जाता है। यह फिल्म उन तमाम सच्चाई को आपके सामने लाकर रख देगी राजपाल यादव की बेहतरीन एक्टिंग की एक झलक देखने को मिल गई है।
रुबिनातिलेक फिल्म में उनकी पत्नी बनी है। और उनका काम बेहद चौंकाने वाला है। तेजवानी राजपाल के दोस्त बने हैं। जो हर मौके पर उन्हें सलाह देते हैं। इसके अलावा फिल्म में कुलभूषण खरबंदा ने एक बड़े प्रडूसर का रोल किया है। फिल्म टेलर से ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है । उनकी ये फ़िल्म 10जून को zee 5 बरेली सो रही है। उम्मीद है। कि इस फिल्म से एक बार राजपाल यादव की किस्मत से पलट जाएगी फिलहाल आप कितना एक्साइटेड है। राजपाल यादव को नए रोल में देखने के लिए हमें कमेंट पर बताइए। और भी ज्यादा से अपडेट्स के लिए। हमारे पेज को देखते रहिए।