रसोई गैस की जरूरत
हेलो साथियो मुझे पता है आज कल रसोई गैस के बढ़ती हुई कीमतों से कौन नही परेशान है फर चाहे वो गरीब मजदूर हो, मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाला इंसान हो या फिर देहादि मजदूर जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। इन सभी तबके के लोगो को भोजन की जरूरत है और भोजन को पकाने के लिए रसोई गैस की। फर चाहे वो कैसे भी आये। इस वक़्त तो हालात यैसे है कि अगर किसी घर में एक वक्त का रसोई गैस खत्म हक जाए तो मानो जीना मोहाल हो गया। अतः यह कह पाना की रसोई गैस हमारे घरों और हमारी जरूरतों का एक अहम हिस्सा है।
रसोई गैस जिस तरह से आज के आम जीवन में एक समस्या बनी हुई है ठीक उसी प्रकार से रसोई गैस का कनेक्शन पाना और फिर उसे समय समय पर भरवाते रहना भी एक महत्वपूर्ण समस्या है।
बढ़ती महंगाई से रसोई गैस की किल्लत
और इन सब से हट के सबसे बड़ी समस्या टी इस बात की है कि आये दिन गौस सिलेंडर के इन कीमतों में दिन दुगुना और रात चौगुना वृद्धि होती जा रही है। आज से महज 2 साल पहले जहाँ रसोई गैस की अधिकतर कीमते 700से 800 हुआ करती थी असज 1100 से 1200 के आस पास है इन रसोई गैसों की कीमत तो बढ़ रही है मगर उन मजदूर वर्ग के लोगो की ना तो मजदूरी बढ़ रही है और ना ही कमाने के नए तोर तरीकों का विकास ही रहा है। अब गैस की जरूरत तो सबको है। क्यूंकि अगर बनाएंगे नही तो खाएंगे क्या ।
रसोइ गैस की वर्तमान कीमत
I am Akash Jaik. I’m a blogger and content creator at Pkcresult.com . I have experience in various fields including government jobs updates, government schemes, latest news updates, tech trends, current events in various fields including sports, gaming, politics, government policies, finance and etc.